सरायकेला: 13 साल का बेटा लंबे बाल (Long Hair) रखना चाहता था, परंतु पिता को यह पसंद नहीं था। रविवार को पिता ने सैलून (Salon) ले जाकर बेटे के बाल कटवा (Haircut) दिए तो नाराज बेटा घर लौटकर फांसी लगाकर (Suicide) जान दे दी।
किसी भी अभिभावक को हिला देने वाली यह घटना बिनोद नगर में त्रिमूर्ति मंदिर के पास की है।
SNMMCH में सरायकेला पुलिस (Saraikela Police) काे दिए बयान में पिता विरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 13 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार सिंह बड़े बाल रखना चाहता था ,लेकिन वे रविवार की दाेपहर 1 बजे प्रेम काे डांट-फटकार कर कर सैलून ले गया।
वहां उसके बाल कटवा दिए। घर लौटने के बाद वे पत्नी के साथ सामान खरीदने के लिए बाजार (Market) चले गए।
गला में फंदा डाले लटका हुआ मिला बेटा
वापस लाैटे और दरवाजा खटखटया ताे नहीं खुला। किसी तरह दरवाजा खाेलकर अंदर गए ताे देखकर दंग रह गए। बेटा दुपट्टे का फंदा गला में डालकर पंखा से लटका हुआ है।
बेटे काे फंदा से उतारकर एसएनएमएमसीएच ले गए। अस्पताल में चिकित्सकाें ने उसे मृत (Dead) घाेषित कर दिया।
सरायकेला पुलिस पंचनामा कर शव काे पाेस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया। मृतक बरमसिया में स्थित डीपीएस में आठवीं का छात्र था।