मुजफ्फरपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील में गुरुवार की रात बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार को घर लौटते समय सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक कारोबारी अभिषेक अग्रवाल अपने भाई के साथ बाइक से दुकान बंद कर घर लौट रहा था ।
उसी दौरान नगर थाना से महज दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने बाइक चला रहे हैं।
मृतक कार्यवाही के भाई के आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया उसके बाद पीछे बैठे अभिषेक अग्रवाल के सिर में गोली मार दी।
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई पूरे मामले की जानकारी मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने दी।
वहीं सूचना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया पुलिस ने आनन-फानन में शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच पहुंची।
जहां मुजफ्फरपुर से कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी की पहुंचे विधायक ने कहा कि दिनदहाड़े सुशासन बाबू के राज में हत्याएं हो रही है ।
लूट हो रहा है लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद में सोई है।
सिर्फ हवा हवाई दावे हैं इसे कौन सा राज्य कहेंगे जहां अपराधियों के मनोबल सातवें आसमान पर है ।
जब चाहे जहां चाहे हत्या लूट बलात्कार जैसी जघन्य अपराधों को अंजाम दे देते हैं और पुलिस सिर्फ दावा करती रह जाती है। यह घटना नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर घटित हुई।
इससे यह साफ जाहिर है कि सुशासन बाबू की पुलिस की मिलीभगत है।
अपराधियों के साथ और सरकार के रहनुमाओं के साथ इसलिए अपराधियों के अंदर कोई डर भय नहीं है। अब चरणबद्ध आंदोलन होगा।