गिरिडीह: बालमुकुंद टीएमटी एंड स्पंज आयरन फैक्टरी (Balamukund TMT & Sponge Iron Factory) के गिरिडीह स्थित प्रतिष्ठानों पर बुधवार सुबह से आयकर विभाग की छापेमारी (Raid) चल रही है।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 50 से अधिक अधिकारी और इंस्पेक्टर (Inspector) रेंक के अधिकारी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग (Income tax department) बालमुकुंद फैक्टरी के उन कागजात को खंगाल रही है, जिसमें बड़े पैमाने पर फर्जी शैल कंपनी (Shell Company) में निवेश होने की जानकारी प्राप्त हुई है।