रांची: लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project) के 111 फ्लैट के आवंटन के लिए रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) फिर से lottery करेगा।
19 जुलाई को लॉटरी के बाद लाइट हाउस में बन रहे 1008 फ्लैट का आवंटन हुआ था लेकिन इनमें से 111 आवेदकों ने कई बार नोटिस के बाद भी पहली किस्त की राशि (20 हजार) जमा नहीं की है।
ऐसे में रांची नगर निगम वेटिंग लिस्ट में शामिल लाभुकों को बचे हुए आवास का आवंटन करेगा।
10 दिसम्बर को निगम के आठवें तल्ले पर निर्धारित प्रक्रिया अपनायी जाएगी
10 दिसंबर को नगर निगम के आठवें तल्ले पर लॉटरी की प्रक्रिया होगी। अब ऐसे में जिन आवेदकों का नाम प्रतीक्षा सूची में अंकित है, वैसे आवेदकों को शेष बचे आवासों का आवंटन किया जाएगा। इसकी सूची निगम की Website पर दी गई है।
निगम के मुताबिक लॉटरी सिस्टम (Lottery System) से 111 आवासों का आवंटन वेटिंग लिस्ट के आवेदकों के बीच होगा। इसके लिए 10 दिसम्बर को निगम के आठवें तल्ले पर निर्धारित प्रक्रिया अपनायी जाएगी। योग्य आवेदक जरूरी कागजातों के साथ इस दिन लॉटरी प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।