बोकारो: चास (Chas) के मेन रोड फल मंडी के समीप बुधवार तड़के मां दुर्गा ड्रैसेस (Maa Durga Dresses) और टीवी हाउस एम जोन मोबाइल (Tv House M Zone Mobile) दुकान में 18 लाख की चोरी हुई।
कपड़ा दुकान से तिजोरी तोड़कर 25 हजार नकदी और टीवी हाउस में लगभग 18 लाख की चोरी की गई। पुलिस (Police) इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।