पटना: दिल्ली में हुए खौफनाक श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) की गुत्थी अभी अच्छे से सुलझी भी नहीं है और इसी तरीके से अपने पति को मार (Husband Murder) कर लाश को ठिकाने लगाने का एक और मामला सामने आया है।
दिन प्रतिदिन निर्मम तरीके से हत्या और फिर लाश को ठिकाने लगाने की खबरें सामने आ रही है। एक ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना से आती है।
पटना के दानापुर इलाके में एक नाबालिग लड़के की बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी। 16 साल के राहुल का गला चाकू से काट कर उसकी निर्ममता से हत्या की गई।
और केवल इतना ही नहीं बल्कि उसकी नाक-कान और उसका प्राईवेट पार्ट भी काट दिया। शरीर पर कई जगह चाकू से गोदने के निशान हैं।
मृतक लड़के का शव बुधवार की सुबह स्कूल के नजदीक से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान झुनझुनवाला मोहल्ला निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है।
मोहल्ले के कुछ युवक देते थे राहुल को मारने की धमकी
परिजनों को मुताबिक मोहल्ले के ही कुछ युवक राहुल की हत्या (Murder) की बार-बार धमकी दिया करते थे। मृतक की मां ने बताया कि उसका बेटा राहुल मोहल्ले के ही एक युवक के मारपीट के मामले में गवाह बना था।
बार-बार धमकी मिलने के बाद राहुल के परिवार के लोगों ने उसे दूसरी जगह रात में सोने के लिए भेज दिया था। लेकिन बुधवार की सुबह एक युवक ने उसे घर से यह कहकर बुलाया कि उसकी मां की तबीयत खराब है। और फिर चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी।
गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था राहुल
इस मामले को लेकर दानापुर थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामला आपसी दुश्मनी का प्रतीत हो रहा है। उन्हें सूचना मिली थी कि झुनझुनवाला निवासी एक युवक की हत्या कर दी गई है।
मृतक के शव (Dead Body) को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। राहुल एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था। उसके पिता मजदूरी करते हैं और मां कपड़े की दुकान में काम करती है।