Flipkart Black Friday Sale : इन दिनों Flipkart पर Black Friday Sale चल रहा है। सेल में स्मार्टफोन एवं कई अन्य प्रोडक्ट (Smartphones And Many Other Products) काफी कम कीमत पर मिल रहे हैं।
SAMSUNG Galaxy F13 को Flipkart Black Friday Sale में 10,000 रुपये के बजट में खरीदा जा सकता है। बता दें इस स्मार्टफोन को जून 2022 में लॉन्च किया गया था। जानिए इस स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स।
डिस्प्ले (Display)
इस स्मार्टफोन (SmartPhone) में 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले है , जो 1080 x 2408 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले (Display) की मैक्स ब्राइटनेस 480nits है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।
परफॉर्मेंस (Performance)
आपको इस फोन में Octa-core Exynos 850 प्रोसेसेर मिलेगा। इसे स्टोरेज ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इनमें से एक 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन है।
वहीं दूसरा विकल्प 4GB RAM + 128GB स्टोरेज का है। इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरा (Camera)
Samsung Galaxy F13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie And Video Calling) के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी (Battery)
Samsung Galaxy F13 की बैटरी 6,000mAh की है। यह 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन Waterfall Blue, Sunrise Copper और Nightsky Green में खरीदा जा सकता है। फोन का डायमेंशन 165.4 X 76.9 X 9.3 mm है और वजन 207 ग्राम है।
Samsung Galaxy F13 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Flipkart पर यह 10,499 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट (Payment) करने पर फोन पर 1000 रुपये की छूट भी मिल रही है।