रांची: झारखंड कैडर (Jharkhand Cadre) के भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के चार अधिकारियों को सचिव रैंक (Secretary Rank) से प्रधान सचिव रैंक (Principal Secretary Rank) में प्रमोशन (Promotion) दिया जायेगा।
विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में प्रमोशन की मंजूरी मिल गयी है।
इनमें IAS अधिकारी हिमानी पांडेय, राहुल शर्मा, केके सोन और आराधना पटनायक हैं। सभी अधिकारी 1998 बैच के हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) की सहमति के बाद इससे संबंधित अनुशंसा केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को भेजी जायेगी।
इसके बाद अधिसूचना जारी होगी। प्रमोशन का लाभ 01 जनवरी, 2023 से मिलेगा।