जोधपुर: देश की सबसे बड़ी जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से सटे लाठी गांव का एक व्यक्ति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हनी ट्रैप का शिकार हो गया।
पाकिस्तानी युवती के मोह में फंसा यह व्यक्ति लंबे अरसे से खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था।
उसे बुधवार रात को खुफिया एजेंसियों ने पकड़ लिया। उससे पूछताछ चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक फायरिंग रेंज के निकट स्थित लाठी गांव का चालीस वर्षीय व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती के संपर्क में आया। इसके बाद वह हनी ट्रैप का शिकार हो गया।
युवती के मोहपाश में फंस यह व्यक्ति इस क्षेत्र में सैन्य हलचल सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं उसे उपलब्ध करवाता रहा। इस क्षेत्र के लोगों पर नजर रखने वाली एक खुफिया एजेंसी ने कुछ दिन पूर्व इस तरह के संदेश पकड़े।
इसके बाद से उस पर लगातार नजर रखी जा रही थी।
बुधवार रात तीन खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रूप से उसे उठा लिया और गहन पूछताछ की।
सूत्रों का कहना है कि अभी तक इस व्यक्ति ने अपना मुंह नहीं खोला है।
वह लगातार हनी ट्रैप के बारे में इनकार कर रहा है। अब उसे पूछताछ के लिए जयपुर ले जाया गया है ताकि वहां पर आला अधिकारी उससे पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सके।