रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के न्यायमूर्ति एसके द्विवेदी की कोर्ट ने गुरुवार को खनन घोटाले (Mining Scam) में चल रही ED की कार्रवाई के तहत जेल में बंद चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
मामले में ED को जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया। मामले की अगली सुनवाई तीन सप्ताह के बाद होगी।
उल्लेखनीय है कि ED कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी पूर्व में खारिज कर दी थी, जिसके बाद उनकी ओर से हाई कोर्ट (High Court) में जमानत याचिका दाखिल की गई है।
प्रेम प्रकाश सहित तीन के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोप पत्र पूर्व में ही दाखिल कर दिया है। ED पूर्व में ही प्रेम प्रकाश से दो बार छह- छह दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है।
अरगोड़ा स्थित आवास से दो AK-47 और 60 गोलियां बरामद की
उल्लेखनीय है कि ED ने अवैध खनन के मामले में प्रेम प्रकाश के 16 ठिकानों पर पहले छापेमारी की थी और बाद में 25 अगस्त को ईडी ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया था।
ED की टीम ने प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान अरगोड़ा स्थित आवास से दो AK-47 और 60 गोलियां बरामद की थी। इसके अलावा कई अवैध संपत्तियों और कोयला कारोबार (Illegal Properties And Coal Business) से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे।