झारखंड : एक दिन में ED की दूसरी बड़ी कार्रवाई, साहिबगंज के स्वीटी पैलेस में की छापेमारी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ED की पांच सदस्यीय टीम असिस्टेंट डायरेक्टर Devvrat Jha के नेतृत्व में गुरुवार को अवैध खनन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Illegal Mining, Money Laundering Cases) में एक बार फिर साहिबगंज पहुंची।

टीम ने SDO कोठी पथ, सकरुगढ़ स्थित स्वीटी पैलेस में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने तीन मंजिला स्वीटी पैलेस (Sweety Palace) का चप्पा-चप्पा छान मारा। हर एक कमरे, बाथरूम, किचन व छत की छानबीन की।

ED साहिबगंज मंडल कारागार में बंद विजय हांसदा से पूछताछ करेगी

यहां जब कोई नहीं मिला तो ED की टीम ने नील पंचनामा दर्ज कर न्यायालय के लिए निकल गयी। टीम ने यहां अपने दो एडवोकेट के साथ न्यायालय में विजय हांसदा के रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में अर्जी दाखिल की।

बताया जा रहा है कि ED साहिबगंज मंडल कारागार में बंद विजय हांसदा से पूछताछ करेगी। विजय हांसदा पूरे मामले में ED के गवाह हैं।

Share This Article