नई दिल्ली: देश में अब हर महीने ही कुछ न कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, जो आम लोगों के जीवन पर असर डाल रहे हैं। सरकारी समेत निजी क्षेत्रों (Private Sector Including Government) में एक दिसंबर से भी कुछ बदलाव किए हैं।
इनमें वाहनों के दाम बढ़ने से लेकर ATM से पैसे निकालने तक में बड़े बदलाव हुए हैं। यह सब आपको जानना भी जरूरी है।
यदि आप Hero की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो जेब में पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे लेकर जाएं, क्योंकि हीरो की गाड़ी के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है।
Hero MotoCorp ने गाड़ियों की कीमत 1,500 रुपए तक बढ़ा दी है। इसके अलावा PNB ने ATM से पैसे निकालने के नियम में बदलाव किया है। हम आपको आज से हुए ऐसे 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर आप पर भी होगा।
Hero के वाहनों की कीमत में आया उछाल
Hero MotoCorp की गाड़ी खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी ने 1 दिसंबर से टू-व्हीलर की कीमतों में 1,500 रुपए तक की बढ़ोतरी की है।
इससे हीरो डीलक्स, स्प्लेंडर और पैशन सहित अन्य गाड़ियां महंगी हो गई हैं। सभी गाड़ियों की कीमत में अलग-अलग इजाफा किया गया है।
इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने इसी साल सितंबर महीने में भी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया था। तक कंपनी ने सभी टू-व्हीलर्स मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत में 1000 रुपए से 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी की थी।
PNB की ATM में कार्ड डालते मिलेगा OTP
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ATM से पैसे निकालने की प्रोसेस में बदलाव किया है। अब मशीन में कार्ड डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा।
जिसे आपको ATM की स्क्रीन पर दर्ज करना होगा। उसके बाद ही कैश निकलेगा।
राष्ट्रपति भवन अब हफ्ते में पांच दिन लोगों के लिए खुलेगा
अब राष्ट्रपति भवन (President’s House) हफ्ते में 5 दिन आम लोगों के लिए खुला करेगा। आम लोग बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को राष्ट्रपति घूमने आ सकते है। लोगों के लिए हर दिन पांच समय तय किए गए हैं, जिन पर लोग राष्ट्रपति भवन का दौरा कर सकते हैं।
ये समय 10 बजे से 11 बजे, 11 बजे से 12 बजे, 12 बजे से दोपहर 1 बजे और 2 बजे से 3 बजे का समय रहेगा। राष्ट्रपति भवन के अलावा राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर भी अब आम लोगों के लिए 6 दिन (मंगलवार से रविवार) खुलेगा।
प्रत्येक शनिवार को लोग सुबह 8 बजे से 9 बजे तक राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं। लोग https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
आईपीपीबी ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ट्रांजैक्शन चार्जेज को रिवाइज किया
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) ट्रांजैक्शन चार्जेज को रिवाइज किया है। इसके तहत ग्राहकों को एक से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज देना होगा।
इसमें पोस्ट ऑफिस से आधार के जरिए पैसा निकालने, जमा करने या मिनी स्टेटमेंट लेना शामिल है। एक महीने में नॉन-IPPB नेटवर्क (जारीकर्ता-लेनदेन) पर 1 ट्रांजैक्शन (AePS कैश डिपॉजिट, विड्रॉल और मिनी स्टेटमेंट) फ्री है। इसके बाद प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए और GST देना होगा। इसमें आधार के जरिए कैश निकालना, जमा करना या मिनी स्टेटमेंट शामिल है।
दिल्ली में पढ़ाना है बच्चे को तो स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में 1 दिसंबर से नर्सरी और पहली क्लास में Admission की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2023- 24 की सीटों के लिए शिक्षा निदेशालय ने कार्यक्रम जारी किया है।
दिल्ली में एक दिसंबर से आवेदन Form उपलब्ध होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है और चयनित अभ्यर्थियों की पहली सूची 20 जनवरी को जारी की जाएगी।
वहीं, दूसरी लिस्ट 6 फरवरी को जारी की जाएगी। वहीं, एडमिशन की प्रक्रिया 17 मार्च 2023 तक चलेगी।वहीं दूसरी ओर रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इस बार कोई फेरबदल (Shuffling) नहीं किया गया है।
इससे लोगों ने कुछ राहत महसूस की है। वरना हर माह गैस के बढ़ रहे दाम के चलते लोग आशंकित रहते थे कि इस बार दाम बढ़ना तय है।
इसके अलावा एक और जरूरी चीज पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। यह पहले की तरह ही चलेंगे। इस तरह इन बदलावों के बाद लोगों को सभी विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है।