धनबाद: कोयलांचल में अवैध रूप से पीडीएस दुकान का संचालन करने वाले कारोबारियों के खिलाफ धनबाद एडीएम विधि व्यवस्था का छापेमारी अभियान लगातार जारी है।
गुरूवार को इस अभियान के तहत झरिया थाना अंतर्गत गाड़ीवान पट्टी भागा में अवैध रूप से चल रहे गोदाम में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार औचक निरीक्षण किया।
बाद में एडीएम चंदन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सूचना मिली थी कि गोदाम में अवैध रूप से पीडीएस का चावल रखा हुआ है, जो पश्चिम बंगाल में खाने की तैयारी चल रही है, और गेहूं को आटा चक्की में अवैध रूप से खपाया जाता है। इसके मद्देनजर निरीक्षण किया गया है।