रांची: झारखंड (Jharkhand) पूरी तरह से कोरोना (Corona) मुक्त हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि 24 घंटों में कोरोना का एक मरीज स्वस्थ हुआ है। जबकि राज्य में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है।
राज्य में कुल कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या अब चार लाख 42 हजार 567 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
राज्य में कुल दो करोड़,0 29 लाख,0 25 हजार,0 373 सैंपल की जांच की गयी है। कोरोना से चार लाख 37 हजार 236 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि पांच हजार 331 मरीजों की मौत (Death) कोरोना से हुई है।