पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के कुढ़नी उपचुनाव (Kudhani By-Election) के प्रचार का शोर शनिवार शाम थम गया।
आज भाजपा सांसद (BJP MP) और भोजपुरी (Bhojpuri) अभिनेता रवि किशन और चिराग पासवान ने भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता के पक्ष में लोगों से मत देने की अपील की।
इस मौके भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन ने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज (Jungle Raj) लौट आया है। लूट, हत्या, डकैती, रेप के मामले बढ़ रहे हैं।
रवि किशन ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘दिल दिया है जां भी देंगे…’ गीत से की। इसके बाद अपने अंदाज में मंच से कहा कि जिंदगी झंड बा नीतीश बाबू, कौन बात के घमंड बा।
जंगलराज के घमंड बा। एक आदमी बीमार बा। पूरा बिहार बीमार (Sick) हो गइल। ये चुनाव (Election) कोई आम चुनाव नहीं है। ये चुनाव सम्मान की लड़ाई है। ये चुनाव गुंडाराज जंगलराज का खात्मा करेगा।
बिहार की नींव ठीक करना होगा: चौधरी
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री (CM) की सभा में हुए हंगामे का मुद्दा उठाया। कहा कि कल सीटीईटी अभ्यर्थी CTET Candidates) क्या गलत मांग कर रहे थे, जो इन लोगों ने कुर्सी से मारकर उन्हें भगा दिया।
हमारे ताड़ी बेचने वाले भाइयों को पकड़कर जेल भेज रहे हैं और जो शराब (Liquor) बेच रहा है और बना रहा है, उसे संरक्षण दे रहे हैं।
चिराग ने कहा कि अगर मुझे सत्ता का लालच होता तो मुख्यमंत्री के सामने झुक जाता। नीतीश कुमार की गलत नीतियों से समझौता कर लेता तो आज क्या कभी भी आप लोगों से नजर नहीं मिला पाता।
आज हमारी बेटियों के साथ बलात्कार (Rape) हो रहा है। कोई सुनने वाला नहीं है। चकिया में पांच साल की बच्ची जल गई। दबंगों ने उसके घर को जला दिया।
मैं पीएमसीएच (PMCH) में गया था, उस बच्ची से मिलने लेकिन नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ता। बार-बार वे जनादेश का अपमान करते हैं। आपको आगाह करने आया हूं। इनसे सतर्क रहिए।
पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की नींव ठीक करना होगा। कुढ़नी यदि जीत जाते हैं तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रह पाएंगे। वे कहकर गए हैं कि हम बहुत काम कर रहे हैं।
प्रमोद कुमार ने कहा कि पांच को कमल खिलना तय है
इससे पहले विधायक राजू सिंह (MLA Raju Singh) ने कहा कि कुढ़नी में लगातार घूम रहा हूं। पलटू चाचा (Nitish Kumar) के लोग गांव गांव ने घूम रहे हैं।
बोलते हैं भारत को भाजपा मुक्त करना है और इसकी लड़ाई कुढ़नी से होगी। आप लोग संदेश देने वाले हैं कि कुढ़नी की जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी।
पूर्व कानून मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि पांच को कमल खिलना तय है। मीडिया (Media) के माध्यम से पलटू कुमार को बताना चाहते हैं कि वे भुला गए हैं की जिस विकास की कहानी कल वे सुना रहे थे, वह भाजपा के कारण हुआ है। उनकी ताकत नहीं पार्लियामेंट (Parliament) जाने की। वो भी भाजपा के कारण हुआ।
पूर्व मंत्री (Former Minister) जनक राम ने कहा कि लगातार कई दिनों से घूमने पर पता लगा कि सर्व समाज के लोग तय कर चुके है की केदार गुप्ता को जिताना है। मैं अपील करता हूं की एक एक वोट देकर केदार गुप्ता को जिताने की अपील करता हूं।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार समेत कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे।