वाशिंगटन: अमेरिका (America) में भारत के राजदूत (Ambassador of India) तरणजीत सिंह संधू ने सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में गूगल और अल्फाबेट (Google & Alphabet) के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म भूषण (Padma Bhushan) मेडल सौंपा।
संधू ने कहा है उन्हें पिचाई को पद्म भूषण सौंपकर खुशी हुई। मदुरै से माउंटेन व्यू तक की उनकी प्रेरणादायक यात्रा, भारत-अमेरिका आर्थिक और तकनीकी संबंधों को मजबूत करती है।
पिचाई ने कहा…
पिचाई (Pichai) ने कहा कि वह इस सम्मान के लिए भारत सरकार (Indian government) और भारत के लोगों के आभारी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि गूगल और भारत के बीच महान साझेदारी जारी रहेगी। पिचाई ने अराजदूत तरणजीत सिंह संधू से पुरस्कार स्वीकार (Accept Award) करते हुए कहा कि भारत पर उन्हें गर्व है।
पिचाई ने कहा कि तकनीकी बदलाव की तेज गति को देखने के लिए कई बार भारत लौटना आश्चर्यजनक (Wonderful) रहा है। भारत में किए गए नवाचार डिजिटल भुगतान (Innovation Digital Payment) से लेकर आवाज प्रौद्योगिकी (Technology) तक दुनिया भर के लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं।
पिचाई ने कहा कि व्यवसाय डिजिटल बदलाव (Digital Transformation) के अवसरों को भुना रहे हैं। पिचाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का डिजिटल इंडिया विजन (Digital India Vision) निश्चित रूप से उत्प्रेरक है।