कोडरमा: न्यू अशोका होटल (New Ashoka Hotel) झुमरी तिलैया में सोमवार को यूथ कांग्रेस की एक बैठक (Youth Congress Meeting) हुई। इस बैठक में कोडरमा के नए जिलाध्यक्ष नारायण वर्णवाल (Narayan Varnwal) का स्वागत किया गया।
साथ ही यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रभारी कुमार रोशन एवं सह प्रभारी गलीब इकबाद ने संयुक्त रूप से कोडरमा जिला यूथ कांग्रेस का कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहम्मद अशरफ अली एवं यूथ कांग्रेस का विधानसभा प्रभारी सद्दाम अली एवं सोशल मीडिया प्रभारी काशीफ रेयाज को मनोनीत किया।
सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग जरूरी: नारायण वर्णवाल
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) के जिला अध्यक्ष नारायण वर्णवाल का यूथ कांग्रेस के प्रभारी कुमार रोशन एवं सह प्रभारी और कोडरमा के कांग्रेस जनों ने स्वागत किया।
कांग्रेस नए जिलाध्यक्ष नारायण वर्णवाल ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं (Workers) का सहयोग जरूरी है। वे संगठन को मजबूत करने और सभी लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।