धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म (Gangs Of Wasseypur Movie) के लेखक, अभिनेता जीशान कादरी (Zeeshan Qadri) के वासेपुर के कमरमखदुमी रोड स्थित घर पर रविवार को रांची पुलिस ने नोटिस तामिला कराया।
उसमें रांची के हिंदपीढ़ी थाने में दर्ज केस के संबंध में जीशान को उनका पक्ष पुलिस के सामने रखने को कहा गया है। 21 नवंबर को होटल एवीएन ग्रैंड व एवन प्लाजा (Hotel AVN Grand and Avon Plaza) के मालिक विशाल शर्मा ने केस दर्ज कराया था।
क्या है मामला
आरोप है कि जीशान एक वेब सीरीज (Web Series) की शूटिंग के लिए रांची आए थे। अपनी टीम के ढाई माह तक रहने के लिए होटल में कमरे बुक कराए थे।
उसके एवज में 6 लाख रुपए का भुगतान किया, पर 29 लाख रुपए नहीं दिए। अब बकाया मांगने पर टालमटोल कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक रांची में होटल मालिक से 29 लाख की ठगी के मामले में रांची पुलिस रविवार को वासेपुर कमर मखदुमी रोड स्थित गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म (Gangs Of Wasseypur Movie) के लेखक और अभिनेता जीशान कादरी के घर पहुंची।
जीशान नहीं मिले। बाद मे पुलिस ने जीशान के परिजन को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। संतोषजनक जवाब न देने पर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
जीशान पर आरोप है उन्होंने Web Series की शूटिंग के लिए रांची स्थित होटल एवीएन ग्रैंड और ए वन प्लाजा में कमरों की बुकिंग कराई थी।
होटल मालिक विशाल शर्मा की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि ढाई महीने तक कमरों की बुकिंग थी। जीशान से कई बार Advance मांगा गया, लेकिन उन्होंने सिर्फ 6 लाख दिए।
ढाई महीने बाद Hotel खाली किया गया पर 29 लाख बकाया रख लिया गया। मांगने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए गए। इसके बाद मामला दर्ज किया गया।