पलामू: पलामू (Palamu) जिले के तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठकपगार पंचायत क्षेत्र में एक दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला (Rape Case) सामने आया है।
इस मामले की शिकायत जब पीड़िता के भाई और पिता ने थाने में की तो आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने मिलकर पीड़िता के पिता और भाई की जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए एमआरएमसीएच अस्पताल (MRMCH Hospital) में भर्ती कराया गया है।
3 दिसंबर को हुआ था दुष्कर्म
इस मामले में घटना के करीब 48 घंटे बाद सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर को 17 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग (Disabled Minor) लड़की को 18 वर्षीय मंदीप पासवान ने जबरन गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामला सामने आने के बाद 4 दिसंबर की शाम लड़की के पिता जब शिकायत लेकर आरोपी युवक के घर पहुंचे तो आरोपी के परिजनों ने लड़की के पिता और भाई के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। दोनों किसी तरह जान बचाकर भागे और अन्य ग्रामीणों के साथ मामले की जानकारी तरहसी थाना को दी।
देर रात करीब दो बजे प्राथमिकी दर्ज की गई। दर्ज प्राथमिकी में आरोपी युवक के अलावा उसके पिता विजेन्द्र पासवान (45वर्ष), गौतम पासवान (22वर्ष), छोटू पासवान (20वर्ष), संदीप पासवान (25वर्ष) एवं उमेश पासवान (45वर्ष) को भी आरोपी बनाया गया है। मामले में पोक्सो एक्ट भी लगाया गया है।
मामले का एक आरोपी गिरफ्तार
MRMCH में इलाज के दौरान पीड़िता के पिता ने बताया कि उसके हाथ और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है, वहीं उसके बेटे का सिर फट गया है।
उन्होंने बताया कि हमलावरों की संख्या 8 से 10 के आसपास थी। पीड़ित पिता ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं इस संबंध में तरहसी थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई तेज की गयी है। इस पूरे मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है।
अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी (Raid) की जा रही है। गिरफ्तार किए गए एक आरोपी से अन्य सभी के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।