रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने साहिबगंज के सदर DSP राजेंद्र दुबे (Rajendra Dubey) को समन भेजा है।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत के दौरान साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे लगातार फोन पर बात करते थे।
DSP राजेंद्र दुबे पर यह आरोप है। उन्हें 8 दिसम्बर को ED के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय (Regional office) बुलाया गया है।
सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश
उल्लेखनीय है कि पंकज मिश्रा पर गिरफ्तारी के बाद अपने पद और मुख्यमंत्री से नजदीकी का गलत फायदा उठाने का आरोप है। पंकज मिश्रा पर जेल मैनुअल से परे सुविधाओं का लाभ उठाने का भी आरोप है।
पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के खिलाफ मुख्य आरोप यह है कि उसने अपनी हिरासत अवधि के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। गवाहों को धमकाया। सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की।
जिला और राज्य के अधिकारियों से निर्देश देने के लिए बात की। पिछले महीने ED ने पंकज मिश्रा से मिलने रिम्स के पेइंग वार्ड जाने वाले सूरज पंडित और चंदन यादव को पकड़ा था।
दोनों ने कॉल करने के लिए अपने Boss को अपना फोन मुहैया कराया था। पंकज मिश्रा के ड्राइवर सूरज पंडित और चंदन को भी ED ने तलब किया है। एजेंसी ने उन्हें छह और सात दिसंबर को पेश होने को कहा है।