झारखंड : अंधविश्वास के चक्कर में में डबल मर्डर, इलाके में सनसनी

Digital News
2 Min Read

धनबाद: अंधविश्वास (Blind Faith) में पूर्वी टुंडी की रूपण पंचायत के फूलपहाड़ी गांव में दंपती (Couple) सुकुल मरांडी (55) और उनकी पत्नी दक्कन किस्कू (45) की हत्या कर दी गई। रविवार देर रात धारदार हथियार से दोनों को काट दिया गया।

सूचना पर पूर्वी टुंडी के इंस्पेक्टर (Inspector) सुधीर प्रसाद मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) भेज दिया।

संदेह के आधार पर गांव के ही अमीन मरांडी, उसकी पत्नी मंगोली मरांडी और छोटे बेटे अनिल मरांडी को हिरासत में लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी (Axe) को बरामद कर लिया है, जबकि एक बेटा बबलू फरार है।

कुछ दिन हुई थी पहले अमीन मरांडी के बड़े बेटे की मौत

जानकारी के मुताबिक, सुकुल मरांडी झाड़-फूंक (Exorcist) का काम करता था। कुछ दिन पहले अमीन मरांडी के बड़े बेटे की मौत हो गई थी।

परिवार वाले मानते थे कि सुकुल ने ही तंत्र-मंत्र से उसे मार डाला है। इस पर दोनों परिवारों में झगड़ा भी हुआ था। अमीन ने लोगों के सामने कहा था कि भूत लगाकर बेटे की जान ले ली, अब सुकुल को भी मार डालेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसी आधार पर पुलिस ने अमीन के परिवार को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर (Inspector) सुधीर प्रसाद ने बताया कि हत्याकांड (Carnage) के सिलसिले में एक परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मामले का उद्भेदन लगभग हो चुका है। हत्यारे जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

TAGGED:
Share This Article