रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि (MLA Representative) पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) को फोन से बात कराने वाले उनके सहयोगी सूरज पंडित से मंगलवार को पूछताछ कर रही है।
ED रांची के हिनू (HINOO) स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ कर रही है।
पंकज मिश्रा को फोन मुहैया कराया था
उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर को ED ने सूरज को समन किया था। सूरज पंडित पर आरोप है कि पंकज मिश्रा को फोन मुहैया कराया था।
पंकज मिश्रा जब न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में RIMS में भर्ती थे, उस दौरान कई लोगों से बातचीत की थी। इसी मामले में ED सूरज से पूछताछ कर रही है।