काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) के बाल्ख प्रांत में मंगलवार सुबह हुए शक्तिशाली विस्फोट (Powerful Blast) में पांच लोगों की मौत (Death) हो गई। यह जानकारी टोलो न्यूज ने दी।
यह विस्फोट एक तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में हुआ है।
उत्तरी अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी (Mohd Asif Wajeri) ने कहा कि यह धमाका सुबह करीब 7 बजे हुआ।