लोहरदगा DC ने बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: लोहरदगा DC (Lohardaga DC) Dr. वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में आज विशेष DLCC की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य रूप से बैंकों में केसीसी के लंबित आवेदन, JSLPCS के महिला स्वयं सहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज के लिए आवेदन, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के आवेदन निष्पादन की समीक्षा की गई।

बैंकों में कुल 374 आवेदन क्रेडिट लिंकेज के लिए भेजे गये

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि केसीसी के जो आवेदन बैंकों (Banks) द्वारा किसी वजह से लौटाए गये हैं उन आवेदनों की पुनः जांच कर उन्हें शुक्रवार तक स्वीकृत करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाय।

साथ ही जो आवेदन बैंक के पास अभी भी हैं उन आवेदनों को भी स्वीकृत कर किसानों को KCC से आच्छादित किया जाय।

DPM , JSLPC ने बताया कि बैंकों में कुल 374 आवेदन क्रेडिट लिंकेज (Credit Linkage) के लिए भेजे गये हैं। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article