चतरा: कुन्दा थाना (Kunda Police Station) क्षेत्र में माओवादियों (Maoists) ने मंगलवार को गारो गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत पिंजनी से गारो गांव तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगीं दो JCB को आग के हवाले कर दिया।
बताया गया कि माओवादियों (Maoists) ने घटना को अंजाम देने से पहले पूरे गांव को घेर कर अपने कब्जे में कर लिया। इसके बाद JCB चालक के साथ मारपीट कर JCB में आग लगा दी।
गारो गांव में दो JCB को आग लगाने की सूचना मिली
माओवादी जाते समय बिना आदेश के कार्य नहीं करने की चेतावनी भी दे गए। बीते माह 21 नवंबर से सड़क निर्माण कार्य का शुरू किया गया था।
संवेदक उमाशंकर सिंह व चंदू यादव ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इधर घटना को लेकर थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि गारो गांव में दो JCB को आग लगाने की सूचना मिली है। घटनास्थल (Crime Scene) पर जाने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है।