नई दिल्ली: इस साल के अंत तक 8के टीवी शिपमेंट के 10 लाख के पार जाने का अनुमान है।
प्रीमियम सेगमेंट में 8के टीवी का बाजार वैश्विक स्तर पर काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसमें वे टीवी भी शामिल हैं, जिनकी कीमत 2500 डॉलर के करीब है।
डिलोइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 3300 डॉलर कीमत तक के 10 लाख 8के टीवी सेट्स के बिक्री का अनुमान है। मार्केटिंग के लिहाज से इनकी कीमत 3.3 अरब डॉलर के करीब होगी।
अभी हर साल तकरीबन 22 करोड़ टीवी यूनिट्स बेचे जाते हैं।
इनमें से सिर्फ 0.5 प्रतिशत का शिपमेंट होता है। बाकी अपने डोमेस्टिक मार्केट में ही बिक जाते हैं।