रांची: राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति (Chancellors Of Universities) रमेश बैस (Ramesh Bais) से मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. अरुण सिन्हा (Pro. Arun Sinha) ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की।
राज्यपाल को विश्वविद्यालय की अद्यतन शैक्षणिक एवं प्रशासनिक (Academic and Administrative) गतिविधियों से अवगत कराया।