न्यूयॉर्क: टाइम पत्रिका (Time Magazine) ने बुधवार को यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) को 2022 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ (Person of the Year) घोषित किया।
पत्रिका ने कहा कि रूस (Russia) के विनाशकारी हमले के बावजूद उन्होंने अपने साहस के लिए दुनियभार में प्रशंसा बटोरी और मुश्किल समय में अपने देश के लोगों को प्रेरित किया।
अग्रिम पंक्ति के सैनिकों से मुलाकात की
पत्रिका ने उनकी प्रशंसा में लिखा, रूसी बमों की बारिश के बावजूद जेलेंस्की (Zelensky) ने राजधानी कीव को छोड़ने से इनकार कर दिया। पूर्व कॉमेडियन (Former Comedian) ने देश के लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए राजधानी में रैली की और युद्धग्रस्त देश की यात्रा भी की।
बीते मंगलवार को ही जेलेंस्की (Zelensky) ने पूर्वी यूक्रेन (Ukraine) में अग्रिम पंक्ति के सैनिकों (Soldiers) से मुलाकात की। बता दें कि 2021 में टेस्ला के CEO एलन मस्क को पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया गया था।