रांची: BAU के रांची वेटनरी कॉलेज (Ranchi Veterinary College) में स्नातक पाठ्यक्रम (Degree Course) में एडमिशन (Admission) के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता (Jharkhand Joint Entrance Competition) परीक्षा बोर्ड (Examination Board) ने अधिसूचना जारी कर दी है।
अभ्यर्थी दस दिसम्बर तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकेंगे। 18 दिसम्बर को बोर्ड द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (Online Entrance Exam) का आयोजन होगा।
इसमें राज्य कोटे (State Quota) से 64 सीटों पर नामांकन होना है। वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (Veterinary Council of India) ने भी एडमिशन (Admission) के लिए एक वर्ष की सशर्त मान्यता दे दी है।