दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों में से करीब 67 प्रतिशत करोड़पति

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 नवनिर्वाचित पार्षदों (Newly Elected Councilors) में से करीब 67 फीसदी करोड़पति हैं। ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) की एक रिपोर्ट में इस बाबत जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में तीन नगर निगमों (Municipal Corporations) के 270 में से 266 पार्षदों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया था तब 51 प्रतिशत पार्षद करोड़पति थे।

इन तीनों उत्तर, पूर्वी व दक्षिण निगमों को इस वर्ष मिलाकर एक कर दिया गया था और वार्ड की संख्या घटकर 250 रह गई थी।

चार दिसंबर को हुए MCD Election के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए। निगम से भाजपा के 15 साल के शासन का अंत हो गया तथा आम आदमी पार्टी (APP) ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया।

‘आप’ ने 134 वार्ड में जीत दर्ज की है जबकि भाजपा ने 104 सीटें जीतीं। कांग्रेस ने नौ और निर्दलियों ने तीन वार्ड में विजय हासिल की।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिपोर्ट के अनुसार, “ 248 विजयी उम्मीदवारों के हलफनामों (Affidavits) का विश्लेषण किया गया है जिनमें से 167 (67 प्रतिशत) करोड़पति हैं। 2017 में 266 पार्षदों में से 135 (51 फीसदी) करोड़पति थे।”

उसमें कहा गया है कि भाजपा के 82 पार्षदों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है।

ADR ने 250 में से 248 पार्षदों के हलफनामों का विश्लेषण किया

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आप’ के 77 पार्षदों ने खुद को करोड़पति घोषित किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है, “ भाजपा के 104 में से 82 (79 फीसदी), ‘आप’ के 132 में से 77 (58 प्रतिशत), कांग्रेस के नौ में से छह (67 फीसदी) और निर्दलीयों में तीन में से दो (67 प्रतिशत) विजयी उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा की घोषित की है।”

ADR और ‘दिल्ली इलेक्शन वॉच’ ने 250 में से 248 पार्षदों के हलफनामों का विश्लेषण किया है । पार्षदों ने चुनाव के लिए नामांकन दायर करते वक्त ये हलफनामें दायर किए थे।

तीन निर्दलीयों की औसत संपत्ति 5.53 करोड़ रुपये

वे दो उम्मीदवारों के हलफनामे स्पष्ट न होने और पूर्ण रूप से उपलब्ध न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं कर सके।

रिपोर्ट कहती है कि भाजपा के 104 पार्षदों की औसत संपत्ति 5.29 करोड़ रुपये है जबकि ‘आप ’ के 132 पार्षदों की 3.56 करोड़ रुपये है।

ADR के मुताबिक, कांग्रेस के नौ पार्षदों की औसत संपत्ति 4.09 करोड़ रुपये है जबकि तीन निर्दलीयों (Independents) की औसत संपत्ति 5.53 करोड़ रुपये है।

Share This Article