रामगढ़: रामगढ़ (Ramgarh) शहर के बिजुलिया स्थित सिंह मार्केट के निकट गुरुवार को दो बाइकों में भीषण टक्कर (Bike Accident) हो गई। इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पल्सर और हौंडा साइन की सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार आदित्य कुमार, राहुल कुमार व अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से केजीटी हॉस्पिटल (KGT Hospital) में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में कर थाना ले आई
जहां तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर (Rims Reefer) कर दिया गया। इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में कर थाना ले आई।