पाकुड़: पाकुड़िया थाना क्षेत्र के फरार आरोपित शिव शंकर भगत (Shiv Shankar Bhagat) उर्फ मुन्ना के घर पर गत 28 नवम्बर को पाकुड़िया पुलिस ने कुर्की जब्ती (Impoundment Confiscation) की कार्रवाई कर घर पर रखे सभी सामान घर का ताला तोड़कर पाकुड़िया थाना ले गई थी ।
वहीं दूसरी ओर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने पुलिस की इस कार्रवाई को अदालत की अवमानना करार देते हुए पाकुड़ एसपी,पाकुड़िया थानेदार एवं केस के अनुसंधानकर्ता को पांच जनवरी को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया है ।
कुर्की में लाए गए सभी सामानों पहुंचा दिया उनके घर
कुर्की की कार्रवाई में जब्त कर पाकुड़िया थाना लाए गए सभी सामानों को पाकुड़िया पुलिस ने गुरुवार को आरोपित आरोपी के घर ट्रैक्टर में लोड कर घर वापस पहुंचाया।
थाना प्रभारी चंदन गुप्ता ने बताया कि न्यायालय (Court) के आदेशानुसार थाना कांड संख्या 60/22 के फरार आरोपित शिवशंकर भगत के कुर्की में लाए गए सभी सामानों को उनके घर वापस पहुंचा दिया।