मुंबई: शायद ही कोई होगा जो बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को नहीं जानता होगा।
एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में अपने करीब 20 साल के करियर में अपने काम के दम पर अच्छी पहचान बना ली है।
उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है और उनकी एक्टिंग (Acting) को लोगों ने बहुत पसंद भी किया है। कटरीना कैफ की फैन फॉलोइंग (Fan Following) भी बहुत अच्छी है और उनके फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं।
कैटरीना कैफ अक्सर सुर्खियों में रहती है फिलहाल ही कैटरीना ने विकी कौशल के साथ सात फेरे लिए है।
आपने भी ऐसा सुना ही होगा कि इस दुनिया में एक ही शक्ल के 7 लोग पाए जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि कटरीना कैफ की एक हमशक्ल अलीना राय (Alina Rai) हैं जो बिल्कुल उनकी तरह ही दिखती हैं।
अलीना राय भी एक्ट्रेस (Actress) हैं और कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आइए देखते हैं अलीना राय की तस्वीरें और उनके बारे में कुछ जानकारी लेते हैं।
काफी अधिक मिलती है कैटरीना कैफ से शक्ल
अलीना राय को देखकर आपको एक बार लगेगा कि आप कटरीना कैफ को ही देख रहे हैं। कटरीना कैफ और उनकी हमशक्ल अलीना राय के फीचर्स (Features) करीब-करीब एक जैसे ही हैं।
अलीना राय के फोटोज
अलीना राय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अलीना राय अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) पर लगातार फोटोज और वीडियोज (Photos and Videos) शेयर करती रहती हैं जिन्हें लोग खूब पसंद भी करते हैं।
अलीना राय की फैन फॉलोइंग
अलीना राय को उनके इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर 1 मिलियन (1 million) से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अलीना राय अपने ग्लैमरस अंदाज को फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं।
अलीना राय के पोस्ट
अलीना राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 200 से ज्यादा पोस्ट शेयर किए हैं। इनमें अलीना राय के एक से बढ़कर एक फोटोज और वीडियोज पर फैंस (Fans) फिदा हो गए।
अलीना राय ने की मॉडलिंग
अलीना राय ने मॉडलिंग (Modeling) भी की है और वह अपने टिकटॉक वीडियोज (Tik Tok Video) को लेकर चर्चा में आई थीं। अलीना राय की इसके बाद लोकप्रियता बढ़ती ही चली गई।
अलीना राय ने फिल्मों में किया काम
अलीना राय ने मॉडलिंग के अलावा एक्टिंग (Acting) में भी हाथ आजमाया है। अलीना राय फिल्म ‘लखनऊ जंक्शन’, फिल्म ‘रोष’ और फिल्म ‘कमाल’ में नजर आ चुकी हैं।
अलीना राय नहीं मानती खुद को कटरीना कैफ का हमशक्ल
अलीना राय भले ही कटरीना कैफ की तरह दिखती हैं लेकिन उनका मानना है कि वह कटरीना कैफ की तरह नहीं दिखती हैं। उन्होंने इस बात को एक इंटरव्यू (Interview) में कहा था।
अलीना राय ने इंटरव्यू में कहा था कि वह कटरीना कैफ की तरह नहीं दिखती हैं। अलीना राय ने ये भी कहा था कि वह अपनी पहचान खुद से बना लेंगी।