रांची: मरीज की मौत मामले (Patient Death Cases) में पुलिस की ओर से न्यायालय में फाइनल फाॅर्म दाखिल करने व इसमें RNPAS की डायरेक्टर जयति शिमलई (Director Jayati Shimlai) को क्लीन चिट दिए जाने के मामले में जयति की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
इस क्लीन चिट के खिलाफ न्यायालय का सोनू मुंडा ने दरवाजा खटखटाया है। सोनू ने इस क्लीन चिट के खिलाफ कोर्ट (Court) में याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
कोर्ट ने सोनू मुंडा को यह निर्देश दिया है कि केस (Case) से जुड़े सभी साक्ष्य अदालत के समक्ष जमा करे।
ये है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि रिनपास में इलाजरत महिला मरीज की मौत पर पुलिस ने अनुसंधान पूरा कर कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट जमा कर दी है।
इसके बाद अदालत ने इस केस के कम्प्लेनेंट (Complainant) को नोटिस जारी कर पक्ष रखने का निर्देश दिया था, जो रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी गई है उसमें पुलिस ने रिनपास की डायरेक्टर जयति शिमलइ को क्लीनचिट दे दी है।
कांके थाना के एस आई संतोष कुमार इस केस के जांच अधिकारी है। पुलिस ने अब तक इस केस से जुड़े कुल सात गवाहों का बयान लिया है।
जिसमें केस करने वाले सोनू मुंडा, तत्कालीन निदेशक सुभाष सोरेन, रिनपास की मेट्रोन रेनू डे, वार्ड प्रभारी निर्मला टोप्पो, नर्स अर्चना कुमारी और चिकित्सा पदाधिकारी लावण्या एक्का के द्वारा दी गई गवाही के आधार पर जयति शिमलई को क्लीनचिट (Clean Chit) दी गई है।