पटना: कुढ़नी (Kudni) उपचुनाव (By-Election) की जीत पर केंद्रीय मंत्री (Central Minister) गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार को कहा कि वोट जनता के हाथ में होता है, किसी पार्टी (Party) के हाथ में नहीं।
इसलिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अहंकार में न रहें। गिरिराज (Giriraj) ने कहा कि बिहार (Bihar) में तीन उपचुनाव (By-Election) में उन्हें दो में मुंह की खानी पड़ी। मैं कुढ़नी (Kudni) की जनता को धन्यवाद देता हूं।
गुजरात और बिहार में BJP की जीत हुई
उन्होंने कहा कि गुजरात (Gujarat) और बिहार में BJP की जीत हुई। हिमाचल (Himachal) में भी BJP चुनाव हारी नहीं है। बदलाव हर जगह होते रहता है।
यहां केवल एक प्रतिशत के अंतर से BJP की सीट पर कब्जा नहीं कर पाई। इसलिए यहां की जनता को भी मैं धन्यवाद देता हूं। गुजरात (Gujarat) चुनाव में हमारी ऐतिहासिक जीत हुई है।
गुजरात (Gujarat) में मोदी (Modi) लोगों की आन बान शान बन चुके हैं। जनता ने मोदी (Modi) के अपमान का बदला ले लिया।