रांची: AJSU पार्टी के महासचिव (General Secretary) और गोमिया (Gomia) विधायक Dr. लंबोदर महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की खतियानी जोहार (Johar) यात्रा जनता को भरमाने वाली यात्रा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Tour) पर सवाल खड़ा किया है।
चल रही यात्रा सिर्फ और सिर्फ भटकाने, लटकाने और बरगलाने का है
उन्होंने कहा कि यह यात्रा किस बात के लिए है और इस यात्रा में किस बात का ढोल पीटा जा रहा है, यह उनके एवं राज्य की जनता के समझ से परे है।
मुख्यमंत्री (CM) ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और OBC आरक्षण (Reservation) को झारखंड (Jharkhand) में लागू नहीं किया तो यह यात्रा क्या मतलब है।
यह यात्रा सिर्फ और सिर्फ राज्य (State) की जनता को भरमाने और ठगने के अलावा कुछ भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि बेहतर तो यह होता कि मुख्यमंत्री (CM) 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और OBC आरक्षण को लागू करने के बाद राज्य भर की धन्यवाद, आभार और खतियानी के नाम पर यात्रा करते तो राज्य की जनता भी उन्हें गले लगाती लेकिन चल रही यात्रा सिर्फ और सिर्फ भटकाने, लटकाने और बरगलाने का है।