बोकारो: सेक्टर 6 (Sector 6) थाना क्षेत्र में गुरुवार 8 दिसंबर की देर रात हुई भीषण आग (Raging Fire) लगी में आठ दुकानें (Shops) जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं।
आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल (Fire Engine) की चार गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग लगने की वजह वहां से गुजर रहे बारातियों द्वारा पटाखे जलाने को बताया जा रहा है।
आग सड़क किनारे झोपड़ी और गुमटी नुमा दुकानों में लगी। घटना में आजाद नामक रजाई की दुकान, राजकुमार बैग दुकान, निवारण सैलून, अकलू सिलाई दुकान, आंसू महतो साइकिल दुकान, अर्जुन साह की झाड़ू दुकान, मिलन शू दुकान, लक्ष्मी मनिहारी और कपड़ा दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।
पटाखे है वजह या किसी की शरारत?
दुकानदारों ने बताया कि उनको इस घटना की जानकारी लगभग 1:30 बजे रात को मिली। आकर देखा तो पूरी तरह से आग की लपटें ऊपर उठ रही थी। दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी हुई थी।
दुकानदारों ने बताया कि घटना से कुछ ही समय पहले एक बारात पटाखे फोड़ते हुए गुजरी थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि पटाखे की चिंगारी झोपड़ी नुमा दुकानों में गिरने से यह घटना घटी है।
वहीं कुछ लोग दबी जुबान में इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रहे हैं। थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साह ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
लेकिन घटनास्थल से भारी संख्या में जले पाखाखों के अवशेष और उपयोग में लाए गए पटाखों के डिब्बे मिले हैं।
लक्ष्मी देवी कि श्रृंगार के दुकान में था लाखों का सामान
दुकानदार अकलु महतो ने बताया कि इस घटना में सभी दुकानों (Shops) को मिलाकर लगभग 10 लाख से अधिक का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
श्रृंगार दुकान चलाने वाली महिला लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसने रात में गले में 9000 रुपये रखा था और साथ ही दुकान में लाखों का सामान था।
सबकुछ स्वाहा हो गया। लक्ष्मी देवी का रो रोकर बुरा हाल है। और केवल लक्ष्मी देवी (Laxmi Devi) का ही नहीं बल्कि अन्य दुकानदारों का भी एक जैसा ही हाल है।