देवघर : अवैध लॉटरी विक्रेताओं (Illegal Lottery Vendors) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मधुपुर थाना क्षेत्र के हटिया रोड और सीताराम डालमिया रोड में शुक्रवार 9 दिसंबर को पुलिस ने छापेमारी (Raid) कर दो अवैध लॉटरी विक्रेताओं को दुकान से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनके पास से अवैध लॉटरी के साथ 15 हजार रुपए नगद और 45 बंडल लॉटरी टिकट (lottery ticket) भी बरामद किए है।
दोनों को भेज दिया गया जेल
कार्रवाई की जानकारी देते हुए मधुपुर थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा ने बताया कि लॉटरी के टिकट पश्चिम बंगाल से लाकर मधुपुर में बेचा जा रहा था।
गिरफ़्तार प्रेम और आदित्य कुमार मधुपुर थाना क्षेत्र के भेलवाटांड़, चांदमारी के रहने वाले हैं। दोनों को जेल (Jail) भेज दिया गया है।