जमशेदपुर: मानगो के सहारा सिटी में हुए दुष्कर्म मामले (Sahara City Rape Case) में अदालत ने पीड़िता की मां को तलब किया है। बता दे इस मामले की शिकायत करता पीड़िता की मां ही है।
उनका कोर्ट (Court) में बयान होना है। इसकी जानकारी देते हुए बचाव पक्ष के अधिवक्ता हामिद रजा खान ने बताया कि उनके दो मुवक्किल करीम और तंजील के मामले को लेकर वे कोर्ट में हाजिर हुए थे।
कोर्ट ने पीड़िता को हाजिर होने का और समय दिया
अदालत को बताया गया कि इस केस में CID ने अपनी जांच रिपोर्ट पहले पेश कर दी है। उसमें FIR के अलावा जिन आरोपियों का नाम अलग से आया है उनपर आरोप साबित नहीं किया गया है।
इतना ही नहीं कि पीड़िता की मां जो इस केस की शिकायतकर्ता है वह भी हाईकोर्ट में हाजिर नहीं हो रही है। इसपर कोर्ट (Court) ने पीड़िता को हाजिर होने का और समय दिया है।