जमशेदपुर: शहर के अधिकतर निजी अंग्रेजी स्कूलों (Private English Schools) में अर्द्धवार्षिक परीक्षा समाप्त हो गई है। वहीं कुछ में अभी परीक्षाएं (Exams) चल ही रही हैं।
परीक्षाओं के खत्म होने के बाद अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट कार्ड (Half Yearly Report Card) जारी करने के बाद स्कूलों में सर्दी की छुटिट्यां (Winter Break) दे दी जाएंगी।
अधिकतर स्कूल छुट्टियां देने की तैयारी में
अधिकतर स्कूल 22 दिसंबर से छुट्टियां (Holidays) देने की तैयारी में हैं तो वहीं कुछ स्कूलों में 24 दिसंबर से छुट्टी मिलेगी। छुटिट्यों (Holidays) के बाद अधिकतर स्कूल 2 जनवरी को खुलेंगे।
वहीं, कुछ स्कूल 3 जनवरी को खोले जाएंगे। निजी स्कूलों ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को छुट्टी के बीच भी गाइडेंस (Guidance) कक्षाओं में शामिल होने का विकल्प मुहैया कराया है। जिससे की छुट्टियों के दौरान भी उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां चलती रहे।