रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) में पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी (Office Bearers And Executive) की घोषणा शनिवार को कर दी गयी। प्रस्ताव पर आलाकमान ने सहमति दे दी है।
यह सूची पार्टी के केंद्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) के हस्ताक्षर जारी हुई है। जारी सूची के अनुसार 11 उपाध्यक्ष, 35 महासचिव, 82 सचिव के अलावा 33 वर्किंग कमेटी व विशेष आमंत्रित सदस्यों में 36 लोगों को शामिल किया गया है।