देवघर: पुलिस ने टोटो की लूट (Toto’s Booty) करने वाले अंतरराज्यीय गैंग (Interstate Gang) के सरगना सहित 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पास से तीन टोटो भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में सरगना रिखिया थाना क्षेत्र के खिजुरिया के रहने वाले महेंद्र दास, उपेंद्र कुमार, लक्ष्मण साह, मंटू कुमार, मनु महथा, अजय कुमार उर्फ किस्टू कुमार, मुकेश मंडल, आदित्य कुमार उर्फ शिवम कुमार और प्रशांत कुमार उर्फ सुग्गु का नाम शामिल हैं।
लूटी हुए टोटो और बैटरी रिखिया से बरामद
इस मामले में गिरफ्तार महेंद्र कुमार का आपराधिक इतिहास है। महेंद्र दास ने कबूल किया है कि उसने अपने गैंग (Gang) के सहयोगियों के साथ मिलकर देवघर के रिखिया, जसीडीह समेत अन्य जगहों से टोटो की लूट और छिनतई की है।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बिहार के बांका, जमुई और देवघर के रिखिया से लूटी हुए टोटो और बैटरी (Toto And Battery) बरामद किया है।