चतरा : चतरा (Chatra) के सिमरिया (Simaria) और लावालौंग थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में एक ट्रक चालक की अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से पत्थर से कूचकर हत्या (Murder) कर दी।
अपराधियों ने ट्रक (Truck) चालक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद शनिवार को लावालौंग थाना (Lavalong Police Station) की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
बिहार का रहने वाला था ट्रक चालक
पुलिस (Police) ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक ट्रक (Truck) चालक बिहार के गया जिले के बभंडी गांव का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि लूटपाट की नीयत से अपराधियों ने ट्रक चालक की हत्या कर दी होगी। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।