रांची: रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) के नगर आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि आधुनिक तकनीक से प्री कास्ट थ्रीडी वॉल्यूमेट्रिक (Pre Cast 3d Volumetric) से बने 1008 Flats में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं बहाल की गई है।
उन्होंने सभी लाभुकों से आवास आवंटन (Allocation) के बाद स्वयं के स्तर से कराए जाने वाले कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कराने को कहा।
इस मौके पर दूसरे चरण की लॉटरी प्रक्रिया ऑनलाइन (Lottery Process Online) हुई। और इसके वीडियो फुटेज (Video Footage) भी लाभुकों को लाइव प्रसारण के जरिए दिखाए गए।
पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया से हुई आवास आवंटन
ई-लॉटरी में सबसे पहले लाभुकों के नाम और फिर फ्लैट संख्या को अनियमित कर सूची जोड़ी गई।
इसके बाद आवंटन की अंतिम सूची तैयार हुई। पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया (Transparent Lottery Process) को पूरा करने के लिए लाभुकों में सात प्रतिनिधि का चयन किया गया था।
लॉटरी प्रक्रिया के समापन पर आवंटन सूची को निगम की Website पर अपलोड कर दिया गया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, कई वार्ड पार्षद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, नगर प्रबंधक, निगमकर्मी और लाभुक मौजूद थे।