रांची: राज्यसभा सांसद महुआ माजी के जन्मदिन (Mahua Maji Birthday) पर रविवार को झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन (Aditya Malhotra and General Secretary Dr. Abhishek Ramadhin) ने मिलकर उन्हें बधाई दी।
साथ ही वर्तमान में राज्य के व्यापारियों और उद्यमियों (Traders and Entrepreneurs) की समस्याओं के समाधान के लिए चैम्बर को मिल रहे सकारात्मक सहयोग के लिए आभार जताया।
महासचिव ने सांसद को योजना से कराया अवगत
शिष्टाचार मुलाकात के क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के औद्योगिक विकास (Industrial Development) के मुद्दों पर भी चर्चा की। झारखंड सरकार की ओर से लाई गई नियमितीकरण योजना को राज्यवासियों के अनुकूल बनाए जाने की दिशा में चैम्बर की ओर से किये जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा हुई।
महासचिव ने सांसद को अवगत कराया कि नियमितीकरण योजना के प्रारूप पर अधिकाधिक सुझाव लिए जा रहे हैं और लोगों को भी अपने सुझाव देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सांसद ने कहा कि राज्यवासियों (State residents) की समस्याओं के समाधान के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। साथ ही उन्होंने चैम्बर द्वारा बताये गए अन्य समस्याओं पर भी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।