रांची: रांची (Ranchi) की धुर्वा थाना (Dhurva Police Station) पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों व सचिंद्र मुंडा (Sachindra Munda) उर्फ मरांडी और अरशद अंसारी शामिल हैं।
दोनों धुर्वा थाना क्षेत्र के सिठीयो के रहने वाले हैं। इनके पास से एक देशी बंदूक और एक बाइक (Bike) बरामद किया है।
पूछताछ की जा रही है
हटिया DSP राजा कुमार मित्रा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सिठियो डेला बगीचा के पास बाइक (Bike) पर सिठियो से रिंगरोड (Ring Road) के तरफ आ रहे दो युवकों को पकड़ा और तलाशी ली।
बाइक (Bike) पर पीछे बैठे युवक अरसद अंसारी के पास एक देशी 12 बोर की बंदूक मिला। दोनों ने कोई वैद्य कागजात (Legal Documents) प्रस्तुत नहीं किया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
DSP ने बताया कि पुलिस टीम (Police Team) में कृष्णा कुमार, सुभाष कुमार महतो, धनंजय कुमार गोप, चंदन शुभम शर्मा, महानंद कुमार, मनीष कुमार और परमानंद प्रसाद सहित सशस्त्र बल शामिल थे।