नई दिल्ली: द्वारका (Dwarka) जिले के नजफगढ़ थाना इलाके से एक महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) के साथ पिटाई का वीडिया (Video) सामने आया है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है।
पिटाई का आरोप महिला के पति पर है, जो पेशे से वकील है। महिला सब इंस्पेक्टर (SI) के मुताबिक ,वो दिल्ली (Delhi) के बरवाला गांव में रहती है। पति अक्सर बदसलूकी करता है।
Doli ने मारपीट का वीडियो Tweet कर लिखा
11 नवंबर को पीड़िता (Victim) जब अपनी बहन के यहां थी तब आरोपी तरुण डबास तीन गाड़ियों में अपने साथियों के साथ आया और पीड़ित और उसके बहन के साथ मारपीट की और उसे धमकाया।
इसके पहले चार सितंबर को भी मारपीट की थी और धमकी दी थी।
साथ ही पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर डोली ने मारपीट का वीडियो (Video) ट्वीट (Tweet) कर लिखा कि मैं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में सब-इंस्पेक्टर (SI) हूं और अभी मैटरनिटी लीव (Maternity Leave) पर हूं।
आज मेरे पति एडवोकेट (Advocate) मिस्टर तरुण डबास निवासी गांव- बरवाला, सेक्टर-36, रोहिणी, दिल्ली मेरे घर आए और मुझे बेरहमी से पीटा है।
https://twitter.com/TevathiaDoli/status/1602216714678468608?s=20&t=O3QFTlJLZAZHJyiKWW3I4w
महिला अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने लगाई कड़ी फटकार
इस घटना को देखते हुए दिल्ली की महिला अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी कड़ी फटकार लगाई उन्होंने ट्विट कर लिखा कि दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर (SI) के साथ उसका पति कई महीनो से मार पीट कर रहा है पर कोई एक्शन (Action) नहीं हुआ।
पुलिस ही ट्विटर (Tweet) पर मदद मांगने को मजबूर है। मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस (Notice) जारी कर रही हूं, सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ही सुरक्षित नहीं होंगी तो आम महिला कैसे सुरक्षित होंगी।