रांची: रांची पुलिस ने ओरमांझी थाना क्षेत्र से बरामद सिरकटी युवती के शव के सिर को शुक्रवार को भी तलाश की गई। लेकिन सिर नहीं मिला।
युवती की शिनाख्त के लिए पहचान और अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले को अब 5 लाख रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।
इससे पहले राशि 50 हज़ार रुपये रखी गई थी जिसे अब बढ़ा कर 5 लाख कर दिया गया है।
युवती की उम्र 18 से 22 वर्ष के आसपास है। युवती की लंबाई पांच फ़ीट के करीब, रंग गेहुआ शरीर की बनावट दुबला पतला और दाहिने हाथ और दाहिने पैर में काले रंग का धागा बांधा हुआ था।
शारीरिक पहचान के रूप में मृतिका के दाहिने पैर के तलवे पर काला रंग का तिल और दाहिना हाथ पर काला रंग का तिल पाया गया है।
युवती का सिर धड़ से गायब है। इस वजह से पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है। युवती के दांए हाथ पर कलाई के पास टैटू है। जिसमें कुछ अक्षर गुदे हैं। यह युवती की पहचान बता सकते हैं कि वह कहां की रहने वाली है।
जिस तरह से युवती की हत्या की गई है, उससे आंशकाएं व्यक्त की जा रही है कि कही ये सरफिरे का तो नहीं, या फिर ऐश मौज करने के लिए युवती को युवक लेकर आए होंगे। फिर उसकी हत्या कर दी होगी।
पहचान छिपाने के लिए सिर काट कर जंगल में लाकर फेंक दिया होगा।
पुलिस ने घटनास्थल के पास नदी में मछली मार रहे स्थानीय लोगों से भी युवती का सिर ढूंढने में भी मदद ली। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के हर घर की तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि युवती को कोई पहचानता है या नहीं।
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिसके आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंच सके।
ऐसा लगता है कि युवती की हत्या कहीं और कर उसका शव ओरमांझी में लाकर फेंका गया है।
हत्यारों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्तों मदद ली, लेकिन इसमें उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने घटनास्थल का कॉल डंप भी निकाला है।
उस दौरान जो भी फोन घटनास्थल पर एक्टिव हैं, उसकी जानकारी इकट्ठा कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि ओरमांझी थाना क्षेत्र केसाईं नाथ यूनिवर्सिटी के पीछे जीराबार टोले परसागढ़ के पलाश के झाड़ी से रविवार को 1 सिर कटी युवती का शव बरामद किया गया था।
आशंका जताई गई थी कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है। युवती के शरीर नग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था।
व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया
युवती की हत्या की जांच एसआईटी भी कर रही है।एसएसपी ने दी इसकी जानकारी। वहीं पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, जिसपर युवती के संबंध में जानकारी दी जा सकती है।
जानकारी देने वाले एसएसपी राँची (9431706136), एसपी ग्रामीण (7250514449), डीएसपी सिल्ली (7764066357) और ओरमांझी थानेदार के नंबर (9431706183) पर कॉल या मैसेज कर के इसकी जानकारी दे सकते हैं।