बोकारो: जिले के सेक्टर-छह (Sector-6) में शर्मनाक घटना सामने आने के बाद हर कोई हैरान परेशान है। इस कलयुग में यहां पर एक 14 साल की बच्ची के साथ उसके अपने चाचा (Uncle) ने दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि वह हैवान इतने पर ही नहीं रुका। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने बच्ची की नग्न तस्वीर (Nude Picture) भी खींच ली।
हालांकि आरोपी को पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी पर पोक्सो एक्ट (POSCO Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, महिला पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस मोबाइल को खंगालने में जुटी हुई है।
छह साल से कर रहा था हैवानिवत
थाना में दर्ज करवाई गई प्राथमिकी (FIR) में आरोप लगाया गया है कि आरोपी पीड़िता के साथ पिछले छह वर्षों से हैवानियत कर रहा था।
इस क्रम में उसने उसकी गंदी तस्वीर भी ले रखी थी, जिसे वायरल करने का भय दिखाकर लगातार हैवानियत कर रहा था। जब बर्दाश्त से बाहर हुआ तो पीड़िता ने अपनी मां को पूरी कहानी बता दी। इसके बाद बच्ची को लेकर परिजन थाना पहुंचे।