नई दिल्ली: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Chief Asaduddin Owaisi) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर भारत चीन सीमा (India China Border) के मसले पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चीन हमारी भूमि पर कब्जा करके बैठा है, अंदर घुस कर हमला कर रहा है लेकिन भारत सरकार चीन से निपटने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति (Political Will) नहीं दिखा पा रही है।
सीमा पर झड़प के मसले पर गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 9 तारीख को यह झड़प होती है और खबर सामने आने के बाद 13 दिसंबर को सरकार इस पर बोलती है।
भाजपा सांसद कह रहे हैं कि 8-10 लोग घायल हैं
ओवैसी (Owaisi) ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री(PM) विदेश जाकर चीन के राष्ट्रपति (President) से हाथ मिलाते हैं और चीन की सेना हमारी सीमा में घुसकर हमारे जवानों पर हमला करती है लेकिन यह सरकार कोई राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं दिखा रही है और सेना की बहादुरी के पीछे छुप रही है।
उन्होंने आगे कहा कि डोकलाम (Doklam) की घटना से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया और चीन की सेना आज भी हमारी जमीन पर बैठी हुई है।
भाजपा सांसद कह रहे हैं कि 8-10 लोग घायल हैं और सरकार को सांप सूंघ गया है। यह कौन सा राष्ट्रवाद है। अगर चीन की जगह पाकिस्तान (Pakistan) होता तो इनका रवैया क्या ऐसा ही होता?